गोपनीयता नीति

एनसीआरबी वेबसाइट आपसे कोई इस प्रकार की विशेष व्यक्तिगत सूचना को स्वत: कैप्चर नहीं करता (जैसे कि नाम, फोन नं. या ई-मेल पता) जिससे हमारे लिए आपको व्यक्तिगत रूप से पहचानना संभव हो|

यदि एनसीआरबी वेबसाइट आपसे व्यक्तिगत सूचना उपलव्ध कराने का अनुरोध करती है तो आपको यह सूचित किया जायेगा कि किस विशेष उद्देश्य के लिए सूचना चाही गई है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाये जायेंगे |

हम एनसीआरबी वेबसाइट पर स्वैच्छिक उपलव्ध कराई गई, व्यक्तिगत पहचान से सम्बंधित सूचना का, विक्रय अथवा किसी अन्य तीसरे पक्ष (पब्लिक / प्राइवेट) के साथ साझा नही करते | इस वेबसाइट पर उपलव्ध कराई गई किसी सूचना को खोने, दुरुपयोग, अनधिकृत पहुँच या प्रगटीकरण, फेरबदल या नष्टीकरण से सुरक्षित रखा जायेगा |

हम उपयोगकर्ता के बारे में कुछ तथ्य जैसे कि आईपी पता, डोमेन नाम, ब्राउज़र का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, देखने का समय व तिथि और कौन से पेज देखे गए इत्यादि इकठ्ठा करते हैं | हम इन पतों को ब्यक्ति कि पहचान के लिए (जिन्होंने साइट को देखा है) लिंक करने का कोई प्रयास नहीं करते जबतक कि हमारी साइट को नुकसान पहुचाने का कोई प्रयास न किया जाए |


Updated On: 04/07/2019
Page View Counter : 258