रा॰अ॰रि॰ब्यूरो राष्ट्रीय स्तर का डाटाबेस विकसित किया है और इस वेब समर्थित सॉफ्टवेयर की तैनाती राज्य/के॰शा॰ पुलिस, जाँच अभिकरण, आसूचना अभिकरण द्वारा जब्त भारतीय जाली मुद्रा नोट एवं बैंको (आर॰बी॰आई॰,सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र एवं विदेशी बैंको) द्वारा पहचाने/पकड़े गये नोट। इस प्रणाली का लिंक नीचे उपलब्ध है जो 24 घंटे गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय एवं अन्य अधिकृत उपयोगकर्ता की पहुँच में है। सभी हितधारकों के लिए विशेष प्रशिक्षण जैसी कार्यशालाएं का आयोजन किया गया।
महत्त्वपूर्ण |
---|
एक्सेल फ़ाइल के तीसरे कॉलम (सी) में एक नया कॉलम “नोट का प्रकार” मूल्य के साथ “पुराना नोट”/”नया नोट” डाल दिया गया है। |
पुरानी मुद्रा भारत सरकार द्वारा पुराने नोट, विनिर्दिष्ट मुद्रा (देयता की समाप्ति) अधिनियम 2017, दिनांक 27.02.2017 के अंतर्गत अधिसूचित है। इस अधिनियम से विनिर्दिष्ट मुद्रा (देयता की समाप्ति) अध्यादेश 2016 निरस्त हुआ जिससे विनिर्दिष्ट मुद्रा के लिये तथा इससे जुड़े हुए मामलों और प्रसंग के लिए 31 दिसम्बर 2016 में देयता की समाप्ति हुई। एस॰बी॰एन॰एस की आर॰बी॰आई अधिनियम की धारा 34 के तहत देयता समाप्त हो गई तथा केंद्र सरकार तथा केंद्र सरकार की गारंटी भी समाप्त होती है। |
नया नोट नया नोट एस॰बी॰एन॰एस के पश्चात जारी किया गया विशेष मूल्य वर्ग की मुद्रा है जिसे भारत सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट मुद्रा (देयता की समाप्ति) अधिनियम दिनांक 27.02.2017 के तहत अधिसूचित किया गया है। |
बैंकों के प्रयोग के लिये | राज्य सरकार एवं अन्य अभिकरणों के प्रयोग के लिये |
---|---|
FICN User Manual | FICN User Manual |
FICN Procedure for Denomination Excel File Upload | FICN Procedure for Denomination Excel File Upload |
Excel Template File for Denomination Detail Upload by Bank | Excel Template File for Denomination Detail Upload by Police_Agency |
Bank Branch Detail (Excel File Updated On 25.06.2018)![]() |