प्रशिक्षण आधारित संरचना
प्रशिक्षण सुविधाएं:
एनसीआरबी के तीन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पूर्णतया वातानुकूलित तीन प्रशिक्षण कक्ष है, जिनकी क्षमता 35 व्यक्ति प्रत्येक की है । दो प्रशिक्षण हॉल स्मार्ट पोडियम, इंटरेक्टिव शॉट थ्रो प्रोजेक्टर्स, प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी के लिए ऑल-इन-वन कम्प्यूटर जैसी आधुनिक प्रशिक्षण उपकरणों से युक्त है । कोर्स में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए दोनो प्रयोगशालाओं में वाइ-फाइ सुविधा उपलब्ध है । क्लास रूम सेशन लिखित एवं प्रयोगिक दोनों ही का मिश्रण है ।
पुस्तकालय:
प्रशिक्षण शाखा में एक विभिन्न विषयों पर पुस्तकें एवं उपलब्ध हैं जिसे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एनसीआरबी में प्रशिक्षण के दौरान लाभ उठाया जा सकता है।
छात्रावास:
एनसीआरबी में 52 कमरों की सुसज्जित छात्रावास सविधा मौजूद है। निरीक्षक तक के पद के प्रशिक्षणार्थियों को दो व्यक्तियों का साझेदारी में ठहरने की व्यवस्था है । उपाधीक्षक तथा उससे ऊपर के अधिकारियों को एकल कक्ष की सुविधा प्रदान की जायेगी ।