पोरट्रेट बिल्डिंग सिस्टम (पी.बी.एस.) की मदद से चेहरे के विभिन्न हिस्से जैसे-सिर,आंँख,नाक,मुहँ,ठोड़ी आदि को डिजिटाइजड् पोरट्रेट डारेक्टरी से चेहरे के इन विभिन्न हिस्सों को निकालकर एवं जोड़कर साक्षी के द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार अपराधी का चित्र तैयार किया जाता है ।
पोरट्रेट बिल्डिंग सिस्टम (पी.बी.एस.) का प्रयोग करके राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों की पुलिस, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो और अन्य पुलिस एजेन्सियों के साक्षी के द्वारा दिए गए अपराधी के विवरण के आधार पर चित्र तैयार करके मदद की ।
इस ऐपल्किेशन का डिजाइन विन्डोज 9X/Xp/NT/2K ओपरेटिंग सिस्टम पर चलाने के लिए तैयार किया गया है ।
मुख्य विशेषताएं
1.पोरट्रेट बिल्डिंग सिस्टम के द्वारा चेहरे के विभिन्न हिस्सों का मिलान करके सुधार किया जा सकता है ।
2.100 चेहरों के डाटा का प्रयोग करके प्रयोर्गकत्ता 1000,00,00 चेहरों के चित्र तैयार कर सकता है।
3.यह नवीनतम प्रोसेसिंग तकनीक जैसे एन्हेनस, सट्रेच, मोरफ, इन्टेग्रेट और रोटेट का प्रयोग करता है ।
4.'ब्लरिंग' के द्वारा तीखे किनारों को हटाकर पेन्सिल स्केच तैयार किया जा सकता जोकि मैनुअल ऐडिटंग के लिए उपयोगी होता है ।
5.डिजिटल इमेज 'Matrix of Pixels' होता है जोकि रंगीन या 'ग्रे' स्तर को दिखाता हे । Pixels की रिलेटिव वेल्यु बदलकर इमेज को भी बदला जा सकता है ।
6.Horizontal Mirroring की मदद से बायें आधे चेहरे को दायें आधे चेहरे से तैयार किया जा सकता है ।
7.एप्लीकेशन में निम्नलिखित टूल उपलब्ध है:-
स्थिति
पोरट्रेट बिल्डिंग सिस्टम(सफेद और काला) का प्रयोग सभी राज्य अपराध ब्यूरो और जिला अपराध ब्यूरो में शुरू किया गया है । रंगीन पोरट्रेट बिल्डिंग सिस्टम साफ्टवेयर का विकास किया जा रहा है और शीघ्र जारी किया जाएगा ।
सफलता के किस्से
भविष्य के लक्ष्य
रंगीन पोरट्रेट बिल्डिंग सिस्टम अब विकास एवं परीक्षण में हैं पोरट्रेट बिल्डिंग का बेटा वर्जन 1 राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो को परीक्षण के लिए जारी कर दिया गया है । इसके अद्यतन वर्जन में नवीनतम विशेषताएं और चेहरे की डायेरक्टरी के लिए बहुत बड़े पैमाने पर नमूने होंगें ।