गुणवत्ता नीति एवं लक्ष्य

गुणवत्ता नीति
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो, भारतीय पुलिस को सूचना प्रौद्योगिकी और आपराधिक आसूचना से सशक्त करने का प्रयास करता रहेगा ताकि वे कानून को कुशलतापूर्वक एवं जन-हित की सेवाऐं प्रदान करने में सुधार कर सकें।
  • यह राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पुलिस बलों के समन्वय, अपराध विश्लेषण प्रौद्योगिकी के उन्नयन, सूचना प्रौद्योगिकी क्षमता के विकास, सूचना प्रौद्योगीकी योग्य समाधान, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली क्यू.एम.एस. के अनुपालन और निरन्तर सुधार के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
लक्ष्य
  • सूचना प्रौद्योगिकी का उचित वातावरण तैयार करना, नीति ढाँचा, दिशा-निर्देश, संरचना, पूरे देश में पुलिस बलों के लिए बेहतर पद्धति।
  • सूचना प्रौद्योगीकी के प्रयोग से ज्ञान आधारित अनुकूल सक्रिय नीति को प्रोन्नत करना ताकि आन्तरिक कार्यकुशलता, प्रभावशाली और लोक-हित सेवाओं को प्रदान करने के लिए सुधार किया जा सके।
  • सूचना प्रौद्योगीकी उत्पाद के विकास, मार्गदर्शन, समन्वय तथा पुलिस संगठनों के लिए सूचना प्रौद्योगीकी समाधान हेतु राष्ट्रीय संसाधन केन्द्र बनाना।
  • अपराध, अपराधी, सम्पत्ति और संगठित आपराधिक गुटों पर कानून लागू करने वाली संस्थाओं के लिए डाटा बेस आंकडों पर आधारित तैयार करना तथा उनको जनहित के इस्तेमाल के लिए व्यवस्थित करना।
  • राष्ट्रीय अपराधिक आंकडे प्राप्त करना, सकंलन, विश्लेषण एवं प्रकाशन करना।
  • पहचान निर्धारण के लिए देश-विदेश के अपराधियों के अंगुलि छाप रिकार्ड को प्राप्त करना, संसाधित एवं प्रसार करना, राज्य अंगुलि छाप ब्यूरो के स्वचालन को प्रोन्नत करना तथा अंगुलि छाप विज्ञान के अनुसंधान को विकसित करने कि लिए बढावा देना।
  • सूचना प्रौद्योगीकी एवं अंगुलि छाप विज्ञान में पुलिस बलों को सक्ष्म बनाने के लिए प्रशिक्षण देना।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के विकास एवं आधुनिकीकरण के लिए समन्वय करना।
  • विदेशी पुलिस बलों के साथ सूचना प्रौद्योगीकी प्रणालियों एव आपराधिक सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान।


Updated On: 04/07/2019
Page View Counter : 654