मोटर वाहन सत्यापन पटल (काउंटर)
परिणाम तत्काल प्रदान किए जाते हैं । उपर्युक्त सुविधा दिल्ली से बाहर रह रहे आवेदक भी 'निदेशक, रा.अ.रि.ब्यू.' एनएच - 8, महिपालपुर, नई दिल्ली-110037 में रूपये 10/- के निर्धारित शुल्क को इंडियन पोस्टल आर्डर(केवल) के माध्यम से भिजवाकर इस का लाभ उठा सकते हैं । परिणाम सामान्य डाक द्वारा भिजवाएं जाते हैं । इसी प्रकार की मोटर वाहन के चोरी/बरामदगी की सूचना प्रदान करने की काउंटर सुविधा को नीचे लिखे स्थान पर भी उपलब्ध करवाया गया है ।
वेब आधारित वाहन बरामदगी पूछताछ 1 जनवरी, 2002 से देश में बरामद मोटर वाहनों की सूचना को रा.अ.रि.ब्यूरो वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है । राज्यों एवं जिलों से बरामद वाहनों के बारे में प्राप्त हुई सूचना से डाटाबेस को अद्यतन किया जाता है । बरामद वाहनों की सूचना को वेबसाईट पर देखा जा सकता है । |