कारागार सांख्यिकी

इस रिपोर्ट का पहला प्रकाशन वर्ष 1995 में जारी किया गया था। नवीनतम अंक वर्ष 2021 के लिए निकाला गया है। देश में कारागार संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर की सांख्यिकीय उपलब्ध है। कारागारों के विभिन्न प्रकारों के अलावा इस रिपोर्ट में विभिन्न प्रकार के कैदी जैसे – सिद्धदोषी, विचाराधीन, नजरबन्द के बारे में जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में कैदियों का आयु वार, विदेशी कैदी और विचाराधीन, कैदियों की संख्या अपराध शीर्ष वार कैदियों और विचाराधीन का कारगारों में वितरण आदि का विवरण दिया गया है। इस रिपोर्ट में कैदियों को दी जाने वाली व्यावसायिक प्रशिक्षण, कर्मचारियों की संख्या, कारागार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों और कैदियों के बजट का विवरण दिया गया है ।


Updated On: 31/08/2022
Page View Counter : 1615